प्रशासन शहरों के संग अभियान
8 नवम्बर को नगरपरिषद क्षेत्र में ग्रीन पार्क में लगेगा शिविरश्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान जो 2 अक्टूबर से प्रारम्भ है, के तहत 8 नवम्बर 2021 को श्रीगंगानगर मुख्यालय पर नगरपरिषद क्षेत्र में ग्रीन पार्क में शिविर आयोजित किया जायेगा।
नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव ने बताया कि 8 नवम्बर को ग्रीन पार्क में वार्ड नम्बर 49 व 50 के लिये शिविर आयोजित होगा। शिविर में अपंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर पट्टे जारी करना, कृषि भूमि की योजना के पट्टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे तथा लीज होल्ड पट्टों को फ्री होल्ड में बदलना इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्य शिविर में किये जायेंगे।
जिले की नगरपालिकाओं में इस प्रकार रहेगा शिविर कार्यक्रम
2 नवम्बर को कई नगरपालिकाओं में शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिका केसरीसिंहपुर में 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 6 के लिये पंचायती मंदिर धर्मशाला, 8 व 9 नवम्बर को वार्ड नम्बर 7 के लिये पंचायती मंदिर धर्मशाला, 10 व 11 नवम्बर को वार्ड नम्बर 8 के लिये अम्बेडकर भवन केसरीसिंहपुर में, नगरपालिका रायसिंहनगर में 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 18, आठ नवम्बर को वार्ड नम्बर 19, नौ नवम्बर को वार्ड नम्बर 20 के लिये नगरपालिका कार्यालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगरपालिका सूरतगढ़ में 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 13 के लिये, 3 नवम्बर को वार्ड नम्बर 14 के लिये, 8 नवम्बर को वार्ड नम्बर 15 के लिये नगरपालिका परिसर में, नगरपालिका गजसिंहपुर में 2 नवम्बर तक, 8 से 9 नवम्बर तक व 10 से 11 नवम्बर तक वार्ड नम्बर 6,7 व 8 के लिये इंदिरा रसोई गजसिंहपुर में, नगरपालिका पदमपुर में 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 7 के लिये, 3 व 8 नवम्बर को वार्ड नम्बर 8 के लिये, 9 व 10 नवम्बर के लिये वार्ड नम्बर 9 के लिये नगरपालिका परिसर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
नगरपालिका विजयनगर में 2 व 3 नवम्बर को वार्ड नम्बर 10 के लिये, 8 व 9 नवम्बर को वार्ड नम्बर 11 के लिये तथा 10 व 11 नवम्बर को वार्ड नम्बर 12 के लिये नगरपालिका भवन में शिविर लगाये जायेंगे। नगरपालिका अनूपगढ़ में 3 नवम्बर को वार्ड नम्बर 17 के लिये राजकीय विधालय पुलिस थाना के पास, 8 नवम्बर को वार्ड नम्बर 14 व 16 के लिये डीएन उच्च माध्यमिक विधालय, 10 नवम्बर को वार्ड नम्बर 15 के लिये बिश्नोई धर्मशाला में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
नगरपालिका लालगढ़ में 3 नवम्बर तक वार्ड नम्बर 5 के लिये, 9 से 11 नवम्बर तक वार्ड नम्बर 6 के लिये नगरपालिका परिसर में, नगरपालिका करणपुर में 1 नवम्बर को वार्ड नम्बर 13 के लिये अग्निशमन कार्यालय में, 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 14 के लिये व 8 नवम्बर को वार्ड नम्बर 15 के लिये अग्निशमन कार्यालय, 9 नवम्बर को वार्ड नम्बर 16 के लिये, 10 नवम्बर को वार्ड नम्बर 17 के लिये तथा 11 नवम्बर को वार्ड नम्बर 18 के लिये नगरपालिका परिसर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। नगरपालिका सादुलशहर के लिये 2, 3 नवम्बर को वार्ड नम्बर 5 के लिये मुरली मनोहर गोशाला में तथा 9, 10 व 11 नवम्बर को वार्ड नम्बर 6 के लिये नगरपालिका भवन में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे