Advertisement

Advertisement

सूरतगढ क्षेत्र के 8 राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए

 सूरतगढ क्षेत्र के 8 राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए

केवाईसी कार्य में अनियमितता के कारण आगामी आदेशों तक किए निलम्बित
श्रीगंगानगर,। सूरतगढ क्षेत्र के 8 राशन डीलरों के प्राधिकार राशन वितरण व जन आधार कार्ड के केवाईसी कार्य में अनियमितता के कारण आगामी आदेशों तक के लिए निलम्बित किए गए है।
रसद अधिकारी श्री राकेश सेानी ने बताया कि जिले के ग्रामीण ब्लॉक सूरतगढ व घडसाना में नवम्बर 2021 में जना आधार केवाईसी करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि एक नवम्बर से 14 नवम्बर 2021 तक बार-बार पाबंद करने पर भी फार्म जमा नही करवाने के कारण उनके प्राधिकार पत्र निलम्बित किए गए है, जिसके तहत गोदरान के मोहन लाल हरदयाल,  ग्राम पंचायत 2 डब्ल्यूएसएम के रामस्वरूप भाट, फरीदसर के टेकचंद तथा ग्राम पंयाचत रघुनाथपुरा सूरतगढ के जगदीश गिरी के 50 प्रतिशत से कम फार्म जमा करवाने वाले 10 अन्य दुकानदार के विरूद्व विभागीय प्रकरण दर्ज कर पेश करने हेतु नाटिस जारी किया जाएगा। इसी प्रकार वितरण शुरू नही कर खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूति विभाग जयपुर द्वारा उपभोक्ता पखवाडे में वितरण का उल्लंघन किया, जिसके तहत ग्राम पंचायत घमंडिया (घडसाना) सूरतगढ के श्री भागीरथ सिंह, ग्राम पंचायत रामसरा जाखडान सूरतगढ के अस्थायी श्री भागीरथ मनफूल राम, ग्राम सेवा समिति गोविन्दसर व ग्राम पंचायत 5 डीडब्ल्यूएम सूरतगढ के श्री ओमप्रकाश बदरूराम द्वारा कोई संतोषप्रद्व कारण प्रस्तुत नही किया, इनके द्वारा सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम (एसडीएस) के तहत पोस में गेहूॅ की एन्ट्री रिसीव करने में भी अनावश्यक विलम्ब किया गया, जिसकों केा गंभीरता से लिया जाकर इनके विरूद्व विभागीय प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement