Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ ।स्पिनफेड इकाई हनुमानगढ़ के शेष बचे श्रमिकों की प्रतिनियुक्ति की मांग

हनुमानगढ़ ।स्पिनफेड इकाई हनुमानगढ़ के शेष बचे श्रमिकों की प्रतिनियुक्ति की मांग को लेकर स्पिनिंग मिल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ प्रतिनियुक्ति से वंचित रहे मील श्रमिकों ने बुधवार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा समिति सदस्यों ने बताया कि हनुमानगढ़ इकाई लगभग 56 श्रमिको  को 240 दिन की हाजिरी नहीं होने काबहाना बनाकर प्रतिनियुक्ति से वंचित रखा गया है ।

जबकि इनके सामने इनका पूरा भविष्य पडा है जो प्रतिनियुक्ति के अभाव में अंधकारमय हो गया है।समति सदस्यो ने बताया कि इस मामले में प्रशाशनिक अधिकारियों व मंत्रियों से मिलकर कई बार अवगत करवाया जा चुका है परंतु सिवाय आश्वासन के कोई कार्यवाही नही की गई । उन्होंने बताया कि उक्त  श्रमिकों का विधिवत साक्षात्कार व  नियमानुसार प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ही इन्हें मील में नियुक्ति दी गयी थी

 ओर राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा भी इनके पक्ष में सकारात्मक टिप्पणी कर अन्य श्रमिको की भांति  नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश स्पिनफेड को भेजी जा चुकी है परंतु फिर भी इस संबंध में स्पिनफेड कोई कार्यवाही नहीं कर रहा  जिससे सैनिकों में रोष  व्याप्त है ।जिसके कारण  प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए श्रमिकों की एलपीसी बनाने में भी कोताही बरती जा रही है 

जिससे श्रमिक अनेक सुविधाओं से वंचित रह गए है।संघर्ष समिति सदसयो द्वारा उक्त  समस्याओ का समाधान जल्द नहीं होने पर चार फरवरी को जंक्शन भगत सिंह चोंक पर प्रतिनियुक्ति से वंचित श्रमिको के परिवारों सहित आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी गयी है ।

 इस दौरान कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ,कांग्रेस नेता सौरभ राठौड़ ,गुरदीप सिंह चहल,समाजसेवी सुमन चावला, बलराजसिंह दानेवालिया,बलदेव सिंह मक्कासर, उदय पाल सारस्वत , नारायण राम नायक ,श्रमिक नेता महावीर सिंह राठौड़, दीपक कुक्कड़, पार्षद अशोक यादव,लड्डू कबड़िया,निरंजन नायक,पृथ्वी महला,जरनैल सिंह, मुलखराज शर्मारत्तीराम सहारण सहित सेंकडो की संख्या में मील श्रमिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement