Advertisement

Advertisement

पन्नीवाली में नशामुक्ति परामर्श शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन

 पन्नीवाली में नशामुक्ति परामर्श शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन



श्रीगंगानगर, । जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर श्री आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति महाभियान के अन्तर्गत 12 नवम्बर 2021 शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पन्नीवाली में नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना लालगढ जाटान द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम में राजकीय नशामुक्ति परामर्श एवं उपचार केन्द्र प्रभारी डॉ0 रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने सम्बोधन में कहा की नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से अपना गुलाम बना लेता है, नशा करने वाले व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता समाप्त होने के कारण चोरी, ङकैती, हत्या व दुष्कर्म आदि अपराध कर बैठते है। इसलिए हर मनुष्य को नशों से बचना चाहिए। डॉ0 गोयल ने नशों से बचने, बचाने, नशा छोङने व छुङवाने के सरल वैज्ञानिक उपायो की जानकारी देते हुए जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलायी।
 राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पन्नीवाली की प्रधानाचार्य श्रीमति इन्दू डुमरा ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, जिसे नशों में नहीं गवाना चाहिए। नशाव्यक्ति के वर्तमान को कष्टमय व भविष्य को अन्धकारमय बना देता है इसलिए हर मनुष्य को नशों से बचना चाहिए नशों से बचकर ही इस के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार सउनि. पुलिस थाना लालगढ जाटान ने सम्बोधित किया कि पुलिस निरंतर रूप से नशे पर काबू पाने के लिए बहुस्तरीय प्रयास कर रही है। नशा बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आमजन को पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से जुङकर नशें को मिटाने में अपना सहयोग देना चाहिए, जिससे समाज नशामुक्त व अपराध मुक्त होकर प्रगति के पथ  पर अग्रसर हो सके।
 कार्यक्रम में सरपंच पति प्रेम सिहाग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस घर में नशा होता है वहा दरिद्रता, लाचारी, अशान्ति आदि अपनी जङे जमा लेते है। नशे को मिटाने के लिए सभी ग्रामवासियों को मिल कर गंभीरता से प्रयास करने चाहिए जिससे हमारा ग्राम नशामुक्त हो सके। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री विजय किरोडीवाल ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर ग्रामवासी रणवीर पटीर उपसरपंचपति, गोपालराम सेवटा, रामलाल सेवटा, दुलीचन्द छिम्पा, नरेन्द्र, श्योलाल, सुखमन्द्र सिंह, मदनलाल, पृथ्वीराज लिम्बा, पंच सुन्दरलाल, विधालय स्टाफ एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिनी रूकमा गेदर आदि उपस्थित रहे और नशामुक्ति कार्यक्रम की प्रशंसा की। पुलिस थाना लालगढ जाटान के काँन्सटेबल श्री सुधीर कुमार कानि. का कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement