Advertisement

Advertisement

कीटनाशी प्रबन्धन सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन

 कीटनाशी प्रबन्धन सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन

श्रीगंगानगर, । कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर कीटनाशी लाईसेंस होल्डरों को राहत देते हुए, जिन कीटनाशाी विक्रेताओं का लाईसेंस एक जनवरी 2017 से पूर्व बना हुआ है, उनको रेगुलराइस करने हेतु कीटनाशी प्रबन्धन सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया है।
नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक श्री विनोद सिंह गोतम ने बताया कि (आत्मा) श्रीगंगानगर के कार्यालय को नेशनल ट्रेनिंग इनस्टीट्यूट घोषित कर यह कोर्स चलाने की अनुमति दी है। इस कोर्स में श्रीगंगानगर क्षेत्र के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे है। यह कोर्स 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो चुका है तथा 18 दिसम्बर 2021 (12 सप्ताह) को समाप्त हो रहा है। नये बीज नियम के अनुसार कीटनाशी विक्रकेता को लाईसेंस लेने हेतु कृषि स्नॉतक होना अनिवार्य है। यह सर्टीफिकेट मिलने पर कीटनाशी विक्रय में कोई व्यवधान व नियमों का उल्लंघन नही होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement