6 पी में लगा शिविर
प्रीतोबाई को मिला एकल नारी सम्मान योजना का लाभश्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के एवं शहरों के संग अभियान में अनेकानेक नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है, कई शिविरों में वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं का भी हाथोहाथ निपटारा हुआ है, वही पर ग्रामीणों की व्यक्तिगत समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ़ श्रीमती प्रियंका तलानिया ने बताया कि ग्राम पंचायत 6 पी में शिविर के दौरान प्रीतोबाई पत्नी शेरसिह ने शिविर में उपस्थित होकर अपने जन्म तिथि को सही करने व एकल नारी सम्मान योजना का लाभ देने का आवेदन किया। एसडीएम ने प्रीतोबाई के पास उपलब्ध दस्तावेेंज के आधार पर उसकी आयु 18-8-1975 के स्थान पर 1-1-1945 अधतन करवाई। जन्म तिथि अधतन होने से प्रीतो को एकल नारी सम्मान योजना के तहत वर्तमान में मिल रही पेंशन राशि 500 रूपये प्रतिमाह के स्थान पर आगामी माह में 1500 रूपये प्रतिमाह मिलने लगेगी। यह कार्य होने पर प्रीतो ने सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे