Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- चिरंजीवी स्वास्थ्य शिवर में 96 जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

 समेजा कोठी।(सतवीर सिंह)आज पंचायत परिसर में  निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिवर आयोजित किया गया। शिवर में 96 लोगों की जांच कर मेडिसिन दी गई।चिकत्सा प्रभारी डॉ रमेश सर्वा ने बताया कि शिवर में स्कूली बच्चों का भी स्वास्थ्य जांच की गई व 10 बच्चों को आगामी उपचार के लिए रेफर किया गया है।तीन मरीजों को बीकानेर हॉस्पिटल के डॉक्टर से टेली कंसल्टेशन कर लाभ दिया गया।शिवर में लोगो को चिरंजीवी योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement