जल जीवन मिशन के अंतर्गत आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करें- जिला कलेक्टर
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मासिक बैठक में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने दिए निर्देशहनुमानगढ़,। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मासिक बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करें। उन्होने निर्देशित किया कि ग्राम कार्य योजना से वंचित गांवों व जिन गांवों के ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के बैंक अकाउंट नहीं खुले हैं उनकी सूची सीईओ जिला परिषद को उपलब्ध करवाएं ताकि प्रशासन के सहयोग से आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति निर्धारित तय समय सीमा में की जा सके।
इससे पहले बैठक में जल जीवन मिशन के सदस्य सचिव व पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता श्री मनोज कुमार सिंह ने अवगत करवाया कि जिले को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जल सम्बन्ध के निर्धारित लक्ष्य 122042 के विरुद्ध आज दिनांक तक कुल 12068 जल संबंध जारी कर दिये गये हैं। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 362 जल योजनाओं के अधीन कुल 1330 गांवों हेतु राशि 85967.10 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिनसे कुल 189099 जल संबंध किये जाने प्रस्तावित हैं। वर्तमान में 265 जल योजनाओं के अधीन कुल 886 गांवों के कार्य आदेश जारी किये जा चुके हैं व कार्य प्रगतिरत है। शेष जल योजनाओं के कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
श्री मनोज कुमार सिंह ने अवगत करवाया कि जिला प्रशासन व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सहयोग से जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 1524 ग्राम कार्य योजना( वीएपी) का अनुमोदन करवाया जा चुका है व कुल 792 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के खाते खुलवा दिये गये है। बैठक में सीईओ जिला परिषद ने वंचित वीएपी को अनुमोदन कराने हेतु ग्राम पंचायतों का बैंक खाता खुलवाने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को क्रियाशील करने, ग्राम की आंतरिक वितरण प्रणाली की कुल लागत के 10 प्रतिशत सहयोग राशि लाभार्थी समूह द्वारा जमा करवाने हेतु ग्राम वासियों / ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को प्रेरित करने व प्रशासन से सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन हनुमानगढ़ के सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे