ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण
हनुमानगढ़, श्रम व रोजगार मत्रंालय भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डाटाबेस संग्रहण हेतु ‘ई-श्रम पोर्टल‘ प्रारम्भ किया गया था। इस पोर्टल पर किसी भी नागरिक सेवा केन्द्र (CSC) अथवा ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचन्द लहरी ने बताया कि इस पोर्टल पर भवन निर्माण से सम्बधिंत सभी श्रमिक, खेतिहर श्रमिक,घरेलू कामगार, ओटो रिक्सा चालक व अन्य ड्राइवर, नरेगा श्रमिक, आशा वर्कर, ईटं भटटा कर्मकार, स्ट्रीट वेण्डर, छोटे स्वनियोजित दुकानदार (जो आयकर दाता/ई.एस.आई./एन.पी.एस का सदस्य न हो) आदि जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष के मध्य है अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वालो के लिये सरकार द्वारा सामाजिक-आर्थिक कल्याण की योजना चलाने की सभांवना है। पोर्टल पर 31 दिसम्बर 2021 तक पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ रहेगी।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे