कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा को लेकर चार मजिस्ट्रेट लगाये

 कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा को लेकर चार मजिस्ट्रेट लगाये

श्रीगंगानगर,। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 जो 27 व 28 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है। कानून व्यवस्था के लिये चार कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाये गये है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि परीक्षा के दौरान श्रीगंगानगर में भीडभाड़ एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से सीईओ जिला परिषद श्री अशोक मीणा पुलिस थाना जवाहर नगर क्षेत्रा के लिये, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव कोतवाली थाना क्षेत्रा, एसडीएम सादुलशहर श्री दयानन्द पुलिस थाना सदर क्षेत्रा व एसीईओ श्री मुकेश बारेठ पुरानी आबादी थाना क्षेत्रा में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ