Advertisement

Advertisement

शुगरमिल का पिराई सत्र शुरू पूजा अर्चना के साथ मिल प्रारम्भ


 शुगरमिल का पिराई सत्र शुरू

पूजा अर्चना के साथ मिल प्रारम्भ
श्रीगंगानगर,। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगरमिल लिमिटेड चक 23 एफ करणपुर का शुभ पिराई मुहूर्त सत्र 2021-22 के दौरान सोमवार को प्रातः 11.15 बजे जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन द्वारा पूजा अर्चना कर पिराई सत्र की शुरूआत की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री शंकर पन्नु भी उपस्थित थे। जिन किसानों को गन्ना पर्ची दी गई थी, वे पर्ची के अनुरूप गन्ने की ट्रॉलियां लेकर मिल परिसर में पंहुचे। पूजा अर्चना के पश्चात पिराई सत्र 2021-22 के सफल संचालन की मंगल कामना की गई।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने शुगरमिल का निरीक्षण किया तथा मिल अधिकारियों ने शुगरमिल की उत्पादन क्षमता, गन्ने का क्षेत्र, चीनी के गोदाम इत्यादि की पूर्ण जानकारी दी। शुगरमिल के महाप्रबंधक श्री धर्मपाल चौधरी, शुगरमिल के उपमहाप्रबंधक श्री सुधीर जावला व अन्य कर्मचारी व किसान उपस्थित थे। (फोटो सहित)
किसान अपना गन्ना शुगरमिल को दे
शुगरमिल प्रबंधकों ने गन्ना उत्पादक किसानों से अनुरोध किया है कि गन्ने का पिराई सत्रा प्रारम्भ हो चुका है, जिन किसानों द्वारा गन्ना अनुबंध शुगरमिल में कराया गया है एवं गन्ना पंजाब ले जाया जा रहा है, उन किसानों को आगामी गन्ना पिराई सत्र 2022-23 में बॉंड नहीं किया जायेगा। किसान गन्ना पंजाब न ले जाकर शुगरमिल 23 एफ को गन्ना आपूर्ति करे। जिन किसानों को गन्ना मांग पर्ची जारी की जा चुकी है, वे साफ-सुथरा, कच्ची पोरी खोरी जड़ रहित ताजा गन्ना ही शुगरमिल को आपूर्ति कर सहयोग करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement