राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी व्यापक स्तर पर
श्रीगंगानगर, । राष्ट्रीय व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 11 दिसम्बर 2021 द्वितीय शनिवार को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है।जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री सत्यनारायण व्यास की अध्यक्षता में यह राष्ट्रीय लोक अदालत श्रीगंगानगर मुख्यालय के साथ ही साथ अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर, करणपुर, सादुलशहर, पदमपुर व विजयनगर में भी आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर लगाए गए हैं व जिले में कई जगहों पर पीएलवी को लगाया गया है जो आम व्यक्ति से मिलकर लोक अदालतों की जानकारी दे रहे हैं।
सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री लिटिगेशन में भी लगातार बैंकों की बेंच लगाई गई है तथा लंबित मामलों के लिए पंचायत मुख्यालय पर बेंच लगाई गई है जिनमें काफी प्रकरणों में आपसी समझाईश करवाई गई है। जिन पक्षकारों को अपना मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना है वह अब भी सम्बंधित न्यायालय या सम्बंधित विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे