विदेश जाने के लिये कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज की समयावधि में छूट

 विदेश जाने के लिये कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज की समयावधि में छूट

श्रीगंगानगर,। अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया ने बताया कि भारत सरकार के प्राप्त निर्देशानुसार किसी व्यक्ति को विदेश जाने के लिये कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने के लिये समयावधि में छूट 31 अक्टूबर 2021 के स्थान पर 31 दिसम्बर 2021 तक प्रदान की गई है।
जिले में विदेश जाने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लिये हुए 28 दिन पूर्ण हो गये है तथा 84 दिन पूर्ण, लगवाने के लिये आवेदन करते है तो उन्हें कोविड टीकाकरण के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 31 दिसम्बर तक कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राथमिकता से प्रदान की जाये। इस संबंध में सीएमएचओ, आरसीएचओ व पीएमओ को दिशा निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ