Report Exclusive, Corona Update: Latest News, Photos, and Videos on India corona update, Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार -India, Amit shah, Droupadi Murmu, Rahul Gandhi, PM Modi, Sonia Gandhi नाम निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा 23 जनवरी को सम्पन्न करवाया - Report Exclusive expr:class='data:blog.pageType'>

Report Exclusive - हर खबर में कुछ खास

Breaking

Sunday, 23 January 2022

नाम निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा 23 जनवरी को सम्पन्न करवाया

 नाम निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा 23 जनवरी को सम्पन्न करवाया

श्रीगंगानगर, । गंगनहर प्रणाली के प्रथम चरण के 9 जल उपयोक्ता संगमों क्रमशः कोठा, हिन्दुमलकोट, सुजावलपुर, ओडकी, दुलापुरकेरी, फतूही, खाटलबाना, कालियां, मिर्जेवाला में नाम-निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा 23 जनवरी 2022 को सम्पन्न करवाया गया।
 अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि जल उपयोक्ता संगम, कालियां में अध्यक्ष पद एवं समस्त प्रबन्ध समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए तथा जल उपयोक्ता संगम कोठा, हिन्दुमलकोट सुजावलपुर, फतूही एवं खाटलबाना संगमों में समस्त प्रबन्ध समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए। जल उपयोक्ता संगम कोठा, हिन्दुमलकोट, फतूही, खाटलबाना संगमों में 2-2, मिर्जेवाला संगम में 3, सुजावलपुर एवं ओड़की संगम में 4-4 एवं दुल्लापुर केरी में 5 प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु खड़े हुए हैं एवं ओड़की में प्रबन्ध समिति सदस्य संख्या 6, मिर्जेवाला में प्रबन्ध समिति सदस्य संख्या 8 एवं दुल्लापुर केरी में प्रबंध समिति सदस्य संख्या 1 व 2 हेतु 2-2 प्रत्याशी खड़े हुए हैं, जिनके चुनाव 2 फरवरी 2022 को निर्धारित मतदान केन्द्रो में करवाएं जायेगे।
उन्होने बताया कि 24 जनवरी 2022 सोमवार को अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन उत्तर खण्ड, श्रीगंगानगर के अधीनस्थ 8 जल उपयोक्ता संगमों क्रमशः मटीली राठान, 19 एफ, फूसेवाला, कमीनपुरा, गुलाबेवाला, 6 एफ, 9 वाई-ाा, मोहनपुरा में नाम निर्देशन किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment

इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।

कमेंट करे