जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य का जे ई एन व ग्रामीणों ने किया निरक्षण
समेजा कोठी।ब्लाक रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत समेजा कोठी में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना" जनता जल योजना" के अंतर्गत हर घर नल,हर घर जल का कार्य वाटर वर्क्स में किया जा रहा है।इस योजना के तहत पूरे गाव में नई पाइप लाइन डालकर पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा।सरकार की इस योजना के तहत पेयजल हेतु लगभग 255.61लाख रूपये खर्च होंगे। जिसमें डिग्गी निर्माण,बिल्डिंग व आरओ पम्प इत्यादि कार्य होने है।सरकार की मंशा है कि हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचे।रविवार को ग्रामीणों ने चल रहे कार्य का निरक्षण किया।निरक्षण के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष के नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि यह व्यक्ति अन्य पंचायत का जनप्रतिनिधि है और बातचीत में व्यक्ति ने खुद को किसी भी समिति में शामिल होने की बात को सिरे से नकार दिया।
वहीं मौके पर पहुंचे जे ई ए न प्रवीण कुमार व ठेकेदार से इस सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो भूलवंश गलती से यह नाम प्रिंट होना बताया,जिसे सही करवाने के निर्देश दिए।ग्रामीणों ने आबादी के हिसाब से जे ई ए न के समक्ष एक नई डिग्गी बनाने कि मांग रखी।जिसकी पैमाईश मौके पर करवा दी गई।अधिकारी ने चल रहे काम को देखा व मौके पर ग्रामीणों को आगामी होने वाले काम को अच्छी तरह से समझाया।वहीं ग्रामीणों ने अधिकारी को 11 सदस्य कमेटी के नाम दिए हैं जो चल रहे कार्य की गुणवत्ता को देखेगे।इस योजना के तहत 15 पीटीडी - ए, बी,14 पीटीडी,17 पीटीडी की आबादी लाभान्वित होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे