Advertisement

Advertisement

नाम-निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा 27 जनवरी तक सम्पन्न किया

 नाम-निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा 27 जनवरी तक सम्पन्न किया

चुनाव 4 फरवरी तक निर्धारित मतदान केन्द्रो पर सम्पन्न करवाए जाएंगे
श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली के प्रथम चरण के 9 जल उपयोक्ता संगमों जिनमंे मलकाना खुर्द, मलकाना कलां, मोहला, संगतपुरा, मुकुन्दसिंह वाला, नग्गी, दलपतसिंहपुरा, 14 एस मांझीवाला, 32 एच में नाम-निर्देशन का कार्य गठित दलों द्वारा गुरूवार 27 जनवरी 2022 को सम्पन्न करवाया गया।
 अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि जल उपयोक्ता संगम मलकाना खुर्द, संगतपुरा, मुकुन्दसिंहवाला, एवं 32 एच में अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए तथा जल उपयोक्ता संगम मलकाना कलां, मोहला, नग्गी एवं दलपतसिंहपुरा संगमों के अध्यक्ष पद के लिए 2-2 तथा 14 एस मांझीवाला में 3 प्रत्याशी खड़े हुए हैं, जिनके चुनाव 4 फरवरी 2022 को निर्धारित मतदान केन्द्रो में करवाएं जायेगे।
उन्होने बताया कि 28 फरवरी 2022 को अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन उत्तर खण्ड, श्रीगंगानगर के अधीनस्थ 8 जल उपयोक्ता संगमों जिनमें रामगढ संगर, 2 डब्ल्यू गुरूसर, केसरीसिंहपुर, धनुर, दौलतपुरा, मदेरां, बडिंगा, 48 एफ में नाम निर्देशन किया जावेगा।
--------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement