नेहरू युवा केन्द्र मनाएगा युवा सप्ताह
श्रीगंगानगर, । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशाषी संस्था नेहरू युवा केन्द्र श्रीगंगानगर से जुड़े युवा व महिला मण्डल के युवाओं व राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवकों द्वारा कोविड निर्देषों की पालना के साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन स्वामी विवेकानन्द जयन्ति 12 जनवरी से राष्ट्रीय युवा दिवस से शुरू होकर 19 जनवरी तक पूरे जिले में मनाया जाएगा।जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस से शुरू वर्चूअल राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द की जीवन से शिक्षा व उनके कार्यों के बारे में युवाओं को जागृत किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ किये जाने वाले इस कार्यक्रम को सभी युवा लाईव देखेंगे। 13 जनवरी 2022 को सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को प्रतिभागिता दिवस, 15 को सामाजिक सेवा दिवस, 16 को शारीरिक फिटनेस दिवस, 17 को शान्ति के लिए युवा दिवस तथा 19 जनवरी 2022 को कौशल विकास दिवस व युवा सप्ताह जागरूकता दिवस के साथ समापन किया जाएगा। युवा सप्ताह में जिले के युवाओं का मनोबल बढाकर, उनका व्यक्तित्व विकास कर उन्हें आगे आकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे