Advertisement

Advertisement

विकास कार्यों के साथ आमजन का स्वास्थ्य भी जरूरीः विधायक श्री गौड़

 विधायक गौड़ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण


.विकास कार्यों के साथ आमजन का स्वास्थ्य भी जरूरीः विधायक श्री गौड़
श्रीगंगानगर, । गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि गंगानगर में तेज गति से हो रहे विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन का स्वास्थ्य अच्छा रहे, वे निरोगी हो इस बात को लेकर पार्कों का सौन्दर्यकरण व ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। विधायक गौड़ श्रीराम वाटिका व संजीवनी वाटिका वार्ड नं 49 में ओपन एयर जिम का लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध हवा व अच्छा वातावरण मिले, इसको लेकर पार्कों का विकास किया जा रहा है, वहीं पर कई पार्कों में ओपन ऐयर जिम स्थापित किये गये है, जिससे मोहल्ले के नागरिक जिम का लाभ उठा सकेंगे। श्री गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर में निर्माण व विकास कार्य बड़ी तेज गति से किये जा रहे है। अभी श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और राजकीय लॉ कॉलेज से लेकर तीन पुली तक सड़क का निर्माण प्रारंभ किया गया है। एसएससी से लेकर गंग नहर तक रोड लाइट का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि गंगानगर में मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय व अब नर्सिंग कॉलेज भी प्रारंभ होने जा रहे हैं। तीन साल में तीन कॉलेज गंगानगर को मिल चुके हैं।
 इस अवसर पर पार्षद अशोक मुंजराल, रमेश सोनी, मोहन लाल सेठी, विकास गौड़, विष्णु अग्रवाल, राजकुमार कपूर, प्रेम मक्कड़, अजय बंसल सहित मोहल्लावासी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement