लम्बित प्रकरणों का निस्तारण फॉलो-अप कैम्प के माध्यम से

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

लम्बित प्रकरणों का निस्तारण फॉलो-अप कैम्प के माध्यम से
श्रीगंगानगर, । प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत शेष प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण फॉलो-अप कैम्प के माध्यम से किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि कि शिविर के दौरान लम्बित रहे प्रकरणों को सूचीबद्ध किया जाकर उनका निस्तारण फॉलो-अप शिविर में किया जाये। शिविर स्थल पर जो प्रकरण निस्तारित नहीं हो रहे है, उन्हें गांव वाईज सूचीबद्ध किया जाये एवं ऐसे प्रकरणों का इस सूची से निस्तारण नहीं होने के कारण का अंकित किया जाये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह तैयार की गई सूचियों की समीक्षा कर, राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। जिन प्रकरणों का निस्तारण जिला स्तर से अथवा राज्य स्तर से होना हो, की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय में भिजवाई जानी सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ