जल्द ही जन आधार कार्ड से मिलेगा राशन व विभिन्न योजनाओं का लाभ
जन-आधार पोर्टल या ई-मित्र पर अपना जन आधार नामांकन करवा लेवेश्रीगंगानगर, । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को राशन वितरण का लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाना प्रस्तावित है। जन आधार में नामांकित सदस्यों की संख्या के आधार पर राशन वितरण होगा।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन से जन आधार कार्ड के लिए नामांकन करवाने का आह्वान किया है। उन्होने कहा कि जन-आधार योजना एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान व महिला सशक्तिकरण की विचारधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लागू की गई है।
उन्होने बताया कि जन-आधार योजना के माध्यम से राज्य के निवासी परिवारों व व्यक्तियों का जन-सांख्यिकी एवं सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाता है। जिनका जन-आधार में नामांकन नहीं हुआ है, वे जन-आधार पोर्टल या ई-मित्र पर अपना जन आधार नामांकन करवा लेवे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे