सूरतगढ़ नंदीशाला के निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
श्रीगंगानगर, । जिला गौपालन समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जिले की सूरतगढ़ नंदीशाला के निर्माण कार्य के बजट की प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा द्वारा बैठक में अवगत करवाया गया कि सूरतगढ़ नंदीशाला का निर्माण 45 लाख रुपए की लागत से होगा। उक्त बजट की प्रशासनिक स्वीकृति बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन द्वारा दी गई। कृषि विपणन बोर्ड खंड अनूपगढ़ द्वारा नंदीशाला का निर्माण किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला शुरू किए जाने के लिए कमेटी गठन की प्रक्रिया भी बैठक में शुरू की गई। इस अवसर पर एसीईओश्री मुकेश बारेठ, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन श्री पवन यादव, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जीआर मटोरिया, श्री लेखराज खत्री सहित अन्य मौजूद रहे। (
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे