अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं हेतु कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरीश्रीगंगानगर, । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, के अन्तर्गत 12 वीं उतीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं हेतू https://hte.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर 03 जनवरी 2022 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन ओवदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है व योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है, ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेब-साईट द्वारा छात्रा की एसएसओ आई-डी से लॉगिन कर सिटीजन ऐप-जी2सी के स्कॉलरशिप (सीई, टीएडी, माईनोरिटी) आईकन पर क्लिक कर किया जा सकता है, आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा, अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भाँती ही अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है, एवं उसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए। जिन विश्वविधालयों/महाविधालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया गया है, वे शीघ्र उक्त कार्यवाही करें। इसके अभाव में विश्वविधालयों/महाविधालयों में अध्ययनरत विधार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विश्वविधालयों/महाविधालयों की होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे