महाविद्यालय की प्रत्येक छात्रा को होनी चाहिए सीपीआर की जानकारी

 महाविद्यालय की प्रत्येक छात्रा को होनी चाहिए सीपीआर की जानकारी

श्रीगंगानगर,। राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर की प्राथमिक उपचार एवं नशा, मद्यपान तथा तंबाकू निषेध समिति द्वारा मंगलवार को प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान आयोजित करवाया गया।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ0 आशा शर्मा ने  बताया कि इस भागदौड़ की जिंदगी में प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी प्रत्येक छात्र तक पहुंचानी आवश्यक है और छात्राएं इसे अपने जीवन में अपनाएं। समिति प्रभारी श्रीमती रेखा बेरवाल ने प्राथमिक उपचार संबंधी सामान्य जानकारी का महत्व बताते हुए छात्राओं को बताया कि प्राथमिक उपचार की जानकारी किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकती है। डॉ0 कमलजीत मान द्वारा कार्यक्रम में छात्राओं को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी  रिससिटेशन) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायक हो सकती हैं।
 वरिष्ठ संकाय सदस्य  डॉ0 डीपी सिंह  ने प्राथमिक उपचार की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समिति  सदस्य श्रीमती शालिनी आल्हा, डॉ0 पूनम  बजाज, डॉ0 मनोज बजाज, डॉ0 रवि शंकर व्यास, डॉ0 अल्पना व्यास और डॉ मीनू तंवर सहित अन्य उपस्थित  रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ