Advertisement

Advertisement

10 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

 10 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

श्रीगंगानगर, 22 मार्च। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताऐं पाए जाने के कारण जिले के विभिन्न 10 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किए गए हैं।
सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी.एस.उप्पल ने बताया कि श्रीगुरूनानक मेेडिकल स्टोर गांव अबोरियां का 4 अप्रैल से 18 अप्रैल तक, न्यू रिद्धि सिद्धि मेडिकल स्टोर 7 जैड का 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक व शिव मेडिकोज 15 एमएल का 4 से 8 अप्रैल तक अनुज्ञा पत्र निलम्बन करने के साथ-साथ 12 एनडीपीएस एवं शैड्यूल एच-1 की अनुमति वापिस ली गई है।
इसी प्रकार नवजीवन मेडिकोज श्रीगंगानगर, श्री परमहंस मेडिकल स्टोर गंगानगर, छाबड़ा मेडिकल हॉल गंगानगर, समृद्धि मार्ट श्रीगंगानगर, मन्नू मेडिकोज गंगानगर, आशीष मेडिकोज व सोनी मेडिकल हॉल गंगानगर का 4 से 8 अप्रैल तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement