Advertisement

Advertisement

लाडली महोत्सव‘‘ पर जिलास्तरीय समारोह 28 मार्च को

 लाडली महोत्सव‘‘ पर जिलास्तरीय समारोह 28 मार्च को


हर रोज आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में आप भी ले सकते हैं हिस्सा, घर बैठे भेजें एंट्री
श्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए गए ’’लाडली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय समारोह 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह को अनूठा बनाने के लिए विभाग विशेष प्रयास कर रहा है। वहीं इस दिन दो बेटियों पर नसबंदी करवाने वाली महिलाओं सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही बालिकाओं व महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
 सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि ’’लाडली महोत्सव‘‘ के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं जारी है। जिले की महिलाओं व बालिकाओं से अपील है कि है कि वे अधिकाधिक भाग लेकर स्वयं की प्रतिभा को उजागर करें। उन्होंने कहा कि अब 24 मार्च तक किसी भी दिन, किसी भी प्रतियोगिता में एंट्री भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता की थीम ’’लाडली‘‘ रखी गई है, जिसमें महिला समानता, उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य व कन्या भू्रण हत्या विषय शामिल हैें। प्रतियोगिताओं में विजेता बालिकाओं व महिलाओं के अलावा उन संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जो शिक्षण संस्थाओं या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर एंट्री भेजेंगे। इनमें पेटिंग, वीडियो, फोटोग्राफी, मेहंदी, लेखन (स्लोगन, गीत व कविता) व प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता शामिल है। पेंटिंग, वीडियो, फोटो, मेहंदी व लेखन आदि घर पर या अन्य किसी भी स्थल पर तैयार कर वाट्सएप या ईमेल पर भेजी जा सकती है। एंट्री विभागीय ईमेल आईडी  IEC.CMHO@GMAIL.COM और मोबाइल नंबर 99820-14084 एवं  98297-62729 पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता से जुड़े हर अपडेट व नई जानकारी विभागीय फेसबुक पेज आईईसी हेल्थ डिपार्टमेंट एसजीएनआर पर देख जा सकेेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement