75 एनपी में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र

 बीएडीपी  योजना के अंतर्गत 75 लाखों रुपए 75एनपी थानदेवाला और 28 आरबी चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूर्व विधायक सोना देवी बावरी  की अनुशंसा पर स्वीकृत की है

 पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने बताया कि गंगानगर जिले में 6 गांव के लिए चिकित्सालय भवन और बाउंड्री वॉल के लिए 1करोड़ 50लाख रुपए बीडीपी योजना में स्वीकृत हुए हैं सौभाग्य की बात है उनमें 75 लाख रुपए अकेले रायसिंहनगर विधानसभा के लिए है उप स्वास्थ्य केंद्र और बाउंड्री वाल निर्माण 75 एनपी के लिए 25 लाख उप स्वास्थ्य केंद्र थानदेवाला निर्माण के लिए25 लाख उप स्वास्थ्य केंद्र एवं बाउंड्री वाल 28 आरबी के लिए25 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं

 पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा व चिकित्सा के लिए गंभीर है इन कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जावेगी

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ