Advertisement

Advertisement

सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के पास सिगरेट-तंबाकू उत्पाद मिलने पर मिलेगी चार्जशीट

 स्कूलों के 100 गज दायरे में तंबाकू बेचान करने वालों पर होगी कार्रवाई


सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के पास सिगरेट-तंबाकू उत्पाद मिलने पर मिलेगी चार्जशीट
श्रीगंगानगर, । मुख्यमंत्री जन घोषणा की पालना में राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विशेष प्रयास शुरू किए गए हैं। जिसके तहत जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान चल रहा है, जो 31 मई तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल मेहरड़ा व डिप्टी सीएमएचओ डॉ0 करण आर्य ने विशेष दिशा-निर्देश दिए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री विजय कुुमार, तंबाकू प्रभारी श्री अजय सिंह शेखावत सहित सीओआईईसी श्री विनोद बिश्रोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 एडीएम श्री भवानी सिंह पंवान ने बताया कि एनएचएम एमडी डॉ0 जितेंद्र कुमार सोनी, संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन एवं जिला कलक्टर श्रीमती रूकमणि रियार सिहाग ने विशेष दिशा-निर्देश जारी कर जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का आह्वान किया है, जिसके तहत मंगलवार को बैठक आयोजित कर जिलास्तरीय अधिकारियों को अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग के सहयोग से कोटपा अधिनियम के तहत नियमित कार्यवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की बैठकों में तम्बाकू नियंत्रण के विषय में प्रस्ताव पारित कर ग्रामीण स्तर तक लोगों से तंबाकू छोडने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। आगामी 30 अप्रेल को सभी विभागाध्यक्षों की ओर से जिले के गांव-कस्बों तक कोटपा अधिनियम के तहत चालान किए जाएंगे। कहीं भी खुली सिगरेट बेचना अधिनियम के विरूद्व है, ऐसे में खुली सिगरेट बेचान करने वालों पर कार्रवाई होगी, इसी तरह तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन करने एवं प्रचार-प्रसार करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी एवं साथ ही सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा और शिक्षण संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में आयोजित प्रार्थना सभाओं में तंबाकू को लेकर जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारी-कर्मचारी के पास नहीं मिले तंबाकू मुक्त
 संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी के पास ऑफिस में सिगरेट या तंबाकू उत्पाद नहीं मिलना चाहिए। यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के पास सिगरेट या तंबाकू उत्पाद मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों को रोल मॉडल बनते हुए आमजन को तंबाकू मुक्त समाज बनाने की प्रेरणा देेनी चाहिए। बीकानेर में सोमवार को संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीगंगानगर जिले से डिप्टी सीएमएचओ डॉ0 करण आर्य, तंबाकू प्रभारी श्री अजय सिंह शेखावत, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, डीपीएम विपुल गोयल, डीपीएम शहरी नकुल शेखावत, डीएनओ कमल गुप्ता, सीओआईईसी श्री विनोद बिश्रोई, आरबीएसके सह नोडल डॉ0 पवन शर्मा व डॉ0 बजरंग जांगिड़ शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement