Advertisement

Advertisement

बालिका विद्यालयों में गरिमा पेटी की उपयोगिता बढ़ाएंः श्रीमती बेनीवाल

 बालिका विद्यालयों में गरिमा पेटी की उपयोगिता बढ़ाएंः श्रीमती बेनीवाल

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने दिये निर्देश
 श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्राी) श्रीमती संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले के बालिका विद्यालयों में गरिमा पेटी की उपयोगिता बढ़ाई जाये।
श्रीमती बेनीवाल ने बैठक में कहा कि राजकीय जिला चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए बालिका विद्यालयों में गरिमा पेटी का संचालन नियमानुसार होना चाहिए ताकि इसकी उपयोगिता बढ़ सके। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं से किराया नहीं वसूलने की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भिक्षावृति के प्रकरणों में श्रम विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाये। नशा मुक्ति के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने जिले में बाल वाहिनियों का संचालन नियमानुसार होने और ईंट भट्टों पर रहने वाले बच्चों को भी शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई।
इससे पूर्व आयोग सदस्य श्री शिव भगवान नागा ने कोरोना के पश्चात राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, विद्यालयों में गरिमा पेटी का संधारण करते हुए उन पर ‘‘चुप्पी तोड़ो- हमसे कहो‘‘ के स्टीकर चस्पा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बाल वाहिनियों के संचालन में कोई लापरवाही नहीं बरती जाये। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, जिला बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,समाज कल्याण विभाग और चाईल्ड हेल्पलाईन के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रगति  से आयोग अध्यक्ष और सदस्यों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर आयोग सदस्य श्री विजेन्द्र पाल सिंह, जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, सीडीईओ श्री हंसराज यादव, श्री प्रेमाराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement