राजस्थान दिवस पर मैराथन में दौड़े गंगानगरवासी
जिला स्तरीय अधिकारी भी हुए शामिलश्रीगंगानगर। राजस्थान दिवस के अवसर पर श्रीगंगानगर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को मैराथन का आयोजन हुआ।
जिला मुख्यालय स्थित सुखाडिया सर्किल से शुरू हुई मैराथन में गंगानगरवासी उत्साहपूर्वक दौड़े। मैराथन सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक पर समापन हुआ।
प्रातः 7 बजे सुखाड़िया सर्किल पर आयोजित मैराथन को एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर सभी प्रतिभागी बीरबल चौक और भगतसिंह चौक होते हुए गंगासिंह चौक पर पहुंचे। मैराथन में भारत स्काउट गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, एडिशनल एसपी श्री जय सिंह तंवर, श्री विक्की नागपाल, जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र विश्नोई और श्री प्रेम चुघ सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक मैराथन में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे