स्कूटी वितरण कार्यक्रम 13 को
सरस्वती पब्लिक स्कूल में होगा कार्यक्रमश्रीगंगानगर,। शिक्षा विभाग की ओर से इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में कक्षा 12वीं की चयनित एवं वर्ष 2019-20 की कालीबाई भील मेघावी छात्रा योजना के तहत बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जायेगी। 13 मई को सरस्वती पब्लिक स्कूल जवाहर नगर श्रीगंगानगर में प्रातः 9.30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग, जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणजीत सिंह ने बताया कि स्कूटी प्राप्त कर्ता बालिका निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति रसीद तीन प्रतियों में अपने साथ स्कूटी वितरण केन्द्र पर लेकर आये। रसीद पर तथा विद्यालय द्वारा जारी नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र पर पासपोर्ट साईज का फोटो आवश्यक रूप से लगा होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे