Advertisement

Advertisement

149 ई-मित्र केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, 36 के विरुद्ध लगाई पेनल्टी

 149 ई-मित्र केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, 36 के विरुद्ध लगाई पेनल्टी

बीकानेर,। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा गुरुवार को जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर 149 ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। 

विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में संचालित ई-मित्र केंद्रों से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग द्वारा टीमें गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली, रेट लिस्ट नहीं लगाने जैसी अनियमितताओं के बाद 36 ई-मित्र केंद्रों पर पैनल्टी लगाई गई। इस दौरान स्थानीय सेवा प्रदाता को रेट लिस्ट उपलब्ध करवाकर सभी मित्रों पर लिस्ट लगवाने के निर्देश दिए। ई-मित्र केंद्र संचालकों को निर्देशित किया गया कि सरकारी योजना में आवेदक की सही सूचना पोर्टल पर फीड की जाए तथा मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी सही डाली जाए, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement