चुनाव के क्षेत्र के 5 किलोमीटर परिधि में रहेगा सूखा दिवस

 पंचायती राज उपचुनाव

चुनाव के क्षेत्र के 5 किलोमीटर परिधि में रहेगा सूखा दिवस
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव में संबंधित मतदान क्षेत्र में एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा के अनुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटों पूर्व से सूखा दिवस 6 मई को सायं 5 बजे से प्रारम्भ होकर 8 मई को मतगणना समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जायेगी, ऐसी स्थिति में पंच, सरपंच चुनाव की मतगणना के समय तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूखा दिवस के दिन संबंधित क्षेत्र में समस्त आबकारी की दुकानात बंद रहेगी तथा आदेशों की पालना के लिये पांच अधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ