सरकार ने किया जिले के 79222 किसानों का 457.46 करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ
श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा श्रीगंगानगर जिले के 79222 किसानों का 457.46 करोड़ रूपये की ऋण राशि माफ कर उन्हें राहत प्रदान की गई। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, श्रीगंगानगर के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय गर्ग ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा लिये गये ऋणों की पूर्ण माफी सम्बंधी योजना, 2019 जारी की गयी। इसके परिपेक्ष्य में दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, श्रीगंगानगर से सम्बंधित 325 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कुल 79222 किसानों द्वारा लिये गये अल्पकालीन फसली ऋण पेटे 457.46 करोड़ रूपये की ऋण राशि माफ की गयी। किसानों के ऋण खातांे में माफी का इन्द्राज करते हुये ऋण राशि शून्य अंकित की गयी, जिससे क्षेत्रा के किसानों को आर्थिक लाभ हुआ है, वही किसानों को कर्जे से मुक्ति भी मिल पायी है।श्री गर्ग ने बताया कि इस ऋण माफी में जिले की श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में 2836 किसानों को 14.06 करोड़ रूपये, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 11491 किसानों को 69.98 करोड़ रूपये, श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14890 किसानों को 91.07 करोड़ रूपये, रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के 18102 किसानों को 109.84 करोड़ रूपये, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के 15587 किसानों को 75.28 करोड़ रूपये एवं सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 16316 किसानों को 97.23 करोड़ रूपये की ऋण माफी राजस्थान सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत प्रदान कर कर्जे से राहत दी गयी है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा इन किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण माफी का लाभ देकर जहां एक तरफ पिछला कर्जा ब्याज सहित माफ कर दिया गया है, वही दूसरी तरफ इन्ही किसानों को पुनः अल्पकालीन फसली ऋण दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, श्रीगंगानगर से सम्बंधित 325 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से दिया जाना प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत वर्ष 2020-21 (दिनांक 31.03.2021 तक) कुल 109222 किसानों को कुल 832.47 करोड़ रूपये की राशि जिला श्रीगंगानगर में निवास कर रहे किसानों को अग्रिम किया जा चुका है। राज्य सरकार की तरफ से बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान में 20,000.00 करोड़ रूपये का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें से श्रीगंगानगर जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक के माध्यम ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसान सदस्यगणों को 1120.00 करोड़ रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये गये हैं।
1 अप्रैल 2022 से बैंक द्वारा पूर्व के ऋणी सदस्यों की साख सीमा में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये ऋण वितरण के लक्ष्य शाखाओं को आवंटित कर दिये गये हैं। इसके साथ-साथ इस वर्ष भी कुल 13000 नये किसान सदस्यों को ऋण वितरण करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।
उन्होंने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी-अपनी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक/अध्यक्षगण से सम्पर्क करते हुये शीघ्र-अतिशीघ्र फसली ऋण प्राप्त करने की कार्यवाही कर लेवें ताकि बैंक के पास वित्तीय बजट के अन्तर्गत उनको समय पर ऋण प्राप्त हो सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे