Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

 राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर, । राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजनार्थ एडीआर सेन्टर श्रीगंगानगर पर मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष एवं जिला व सेशन न्यायाधीश श्री सत्यनारायण व्यास की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों के साथ किया गया।
बैठक में श्री व्यास द्वारा माननीय रालसा, जयपुर द्वारा सभी बैंक के स्टेट हैड के साथ बैठक मंे लिये गये निर्णय अनुसार उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों को आकर्षक एवं ऋण मुक्ति की वन टाईम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत न्यूनतम सेटमेंट राशि पर ऋण से मुक्ति के विकल्प सुझाने पर बल देने को कहा। इसी प्रकार अधिकाधिक प्रकरणांे को उक्त लोक अदालत के माध्यम से राजीनामें के जरिये निस्तारित करने के सकारात्मक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया द्वारा बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण वसूली से संबंधित प्रि-लिटिगेशन प्रकरण, न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य समस्त प्रकार के दिवानी व फौजदारी मामले, वैवाहिक प्रकरण, 138 एन आई एक्ट से संबंधित चैक अनादरण के मामले, श्रम व नियोजन संबंधी विवादों के राजीनामा से निस्तारण के लिये 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्र में जिला मुख्यालय एवं तालुका मुख्यालयों पर स्थित न्यायालय परिसरों में किया जावेगा। धन वसूली से संबंधित बैंकों के ऋण वसूली से संबंधित प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणांे के लिये आयोजित बैठक में बैंक अधिकारियों को बकाया ऋण राशि के विवाद का निस्तारण वन टाईम सेटलमेंट योजना के तहत न्यूनतम सेटलमेंट राशि का लाभ पक्षकारान को देते हुए उक्त आकर्षक एवं ऋण मुक्ति की योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री तेनगुरिया ने बताया कि सर्वसाधारण जिनका ऋण वसूली से संबंधित बैंक के साथ विवाद प्रि-लिटिगेशन अथवा न्यायालय स्तर पर लम्बित हैं, वे उक्त योजना का लाभ उठाकर अपने प्रकरण को उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाकर मौके का लाभ उठा सकते है।
बैठक में बैंक मैनजर श्री चन्द्रसिंह निर्वाण, वेदप्रकाश कच्छावा, विपिन कुमार मीणा, महेन्द्र कुमार, गुरप्रीत सिंह, सूरज सिंह, नितिन बंसल, निर्मल कुमार, भरत गौड़, विजय कुमार, श्याम अरोड़ा व संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement