Advertisement

Advertisement

बाल विवाह रोकथाम हेतु आयोजित बैठक

श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर (एडीआर सेन्टर) में बुधवार को बाल विवाह रोकथाम हेतु एक सामुहिक बैठक आयोजित की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रशासन के उपस्थित पदाधिकारीगण को इसके लिये पाबन्द किया गया कि जिले में किसी प्रकार के बाल विवाह की कोई सूचना प्राप्त होते ही उस पर तुरन्त प्रभावी कार्यवाही करें। श्री तेनगुरिया ने बताया कि सूचना प्रदान करने वाले व्यक्ति की निजी जानकारी गोपनीय रखी जावे इसके साथ ही यह भी विश्वास दिलाया गया कि बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर है।  
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर श्री जय सिंह तंवर, उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग श्री विजय कुमार, अधिक्षण अभियंता जिला परिषद श्री रमेश मदान, शिक्षा विभाग से श्री जयदेव व जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री रोहित शर्मा श्रीगंगानगर भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement