Advertisement

Advertisement

उचित मूल्य दुकान आवंटन

 उचित मूल्य दुकान आवंटन

पदमपुर में 27 को साक्षात्कार
श्रीगंगानगर, । उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिये पूर्व में जारी विज्ञप्ति के विरूद्ध आवेदन करने वालों के साक्षात्कार की प्रक्रिया तहसील पदमपुर की 6 ग्राम पंचायतों घमूड़वाली, डेलवा, 54 एलएनपी, 6 ईईए, रत्तेवाला व तामकोट के लिये 27 मई को साक्षात्कार लिये जायेंगे।
एडीएम सर्तकता एवं जिला रसद अधिकारी कमला अलारिया ने बताया कि दुकान आवंटन के लिये प्राप्त 48 आवेदकों के 27 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पदमपुर में साक्षात्कार लिये जायेंगे।
ग्राम पंचायत 11 ईईए, 69 एलएनपी एवं 4 जेजे से संबंधित याचिकाएं माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण साक्षात्कार नहीं किये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement