उचित मूल्य दुकान आवंटन
पदमपुर में 27 को साक्षात्कारश्रीगंगानगर, । उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिये पूर्व में जारी विज्ञप्ति के विरूद्ध आवेदन करने वालों के साक्षात्कार की प्रक्रिया तहसील पदमपुर की 6 ग्राम पंचायतों घमूड़वाली, डेलवा, 54 एलएनपी, 6 ईईए, रत्तेवाला व तामकोट के लिये 27 मई को साक्षात्कार लिये जायेंगे।
एडीएम सर्तकता एवं जिला रसद अधिकारी कमला अलारिया ने बताया कि दुकान आवंटन के लिये प्राप्त 48 आवेदकों के 27 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पदमपुर में साक्षात्कार लिये जायेंगे।
ग्राम पंचायत 11 ईईए, 69 एलएनपी एवं 4 जेजे से संबंधित याचिकाएं माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण साक्षात्कार नहीं किये जा रहे है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे