प्रशासन शहरों के संग अभियान
21 जून को शहीद बीरबल पार्क में लगेगा शिविरश्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021-22 के अंतर्गत नगरपरिषद गंगानगर द्वारा 21, 22 व 23 जून को वार्ड नम्बर 51, 52, 53, 54, 55, 56 के लिये शहीद बीरबल पार्क में शिविर आयोजित होगा। 28 व 29 जून को वार्ड नम्बर 4 व 5 के लिये सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होगा।
आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर स्थल के आसपास के नागरिक अपने भूखण्डों के पट्टों के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रा व स्थानीय निकायों से संबंधित कार्यों के लिये आवेदन कर सकेंगे। शिविर स्थल पर मौके पर ही निस्तारण योग्य कार्यों का समाधान किया जायेगा।
-------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे