नहरी पानी की उपलब्धता के साथ किसानों को दी जाएगी उपयोगी जानकारी
गंग नहर रेगुलेशन पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजितश्रीगंगानगर, । जिला प्रशासन द्वारा निर्मित गंग नहर रेगुलेशन पोर्टल वेबसाइट, गंग कैनाल मोबाइल ऐप तथा संदेश ऐप की समीक्षा बैठक बुधवार सुबह जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने अभी तक के कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गंग नहर रेगुलेशन पोर्टल वेबसाइट, गंग कैनाल मोबाइल ऐप तथा संदेश ऐप को गंग कैनाल क्षेत्र के काश्तकारों के मोबाइल पर इंस्टॉलेशन हेतु चक वार लगाए गए कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उक्त कार्य जून के अंत तक पूरा किया जाए। संबंधित विभाग और अधिकारी क्षेत्र वाइज आपस में चक बांट कर गंग नहर रेगुलेशन पोर्टल से अधिक अधिक संख्या में किसानों को जोड़ने का प्रयास करें। नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त कार्य पूर्ण होने के पश्चात जुलाई से किसानों को नहरी पानी के साथ-साथ मंडी भाव और वेदर रिपोर्ट सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर जल संसाधन वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला, एसडीएम श्रीगंगानगर श्री मनोज कुमार मीणा, एसडीएम पदमपुर श्री सुभाष कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जीआर मटोरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे