*मुख्यमंत्री ने दी प्रशासनिक स्वीकृति*
*बीकानेर जिले में नवीन उप तहसील*
*हदां, दंतौर एवं सूडसर का सृजन*
जयपुर,। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले में नवीन उप तहसील हदां (तहसील कोलायत), दंतौर (तहसील खाजूवाला) एवं सूडसर (तहसील श्रीडूंगरगढ़) बनाने के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। नवीन उप तहसील हदां में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 9 पटवार मण्डल व 51 राजस्व ग्राम, नवीन उप तहसील दंतौर में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 7 पटवार मण्डल व 10 राजस्व ग्राम तथा नवीन उप तहसील सूडसर में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 14 पटवार मण्डल व 35 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने बीकानेर जिले में यह स्वीकृति दी है।
-----
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे