समेजा कोठी।प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत मे फॉलोअप शिवर का आयोजन किया गया।शिवर में ग्राम पंचायत 75 एनपी,43 पीएस सहित कुल तीन ग्राम पंचायतों के आमजन से सम्बन्धित कार्य किए गए।शिवर में रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा ने उपस्थिति दर्ज करवाई व आमजन की समस्याओं को सुना।शिवर में समेजा ग्रामीणों ने विधायक को जल जीवन मिशन योजना के तहत (255.61लाख की लागत का कार्य) वाटर वर्क्स का अधर मे पड़े काम को जल्द शुरू करवाने व एक नई डिग्गी बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक ने मामले का तुरन्त संज्ञान लेकर पेयजल अधिकारियों को तुरन्त कार्य शुरू करने को कहा है।वहीं स्वच्छता के प्रति जागरूक नागरिकों ने समेजा में आम रास्तों मे पड़ी लकड़ी, रूडी यानी गोबर खाद,अतिक्रमण हटवाने को लेकर भी जिम्मेदार को ज्ञापन सौंपा है।
वहीं आज शिवर में 58 इंतकाल,118 दुरुस्तीकरण,6 खाता विभाजन,1दिव्याग्यता प्रमाण पत्र,3 पेंशन,5 जन्म प्रमाण पत्र,2 मृत्यु प्रमाण पत्र,2 विवाह प्रमाण पत्र,1 आवासीय पट्टा,2 पट्टा नवीनीकरण,2 जॉब कार्ड जारी किए गए।
शिवर में समेजा नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी,सरपंच समेजा अनीता शर्मा, कोंग्रेस नेत्री गोगा देवी नायक, 75 एनपी सरपंच,43 पीएस जनप्रतिनिधि व सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे