50 एनपी ततारसर में स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर चल रहा धरना 9वे दिन आश्वासन के बाद हुआ समाप्त


रायसिंहनगर।तहसील के गांव 50एनपी ततारसर में स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर चल रहा धरना 9वे दिन पूर्व विधायक सोना देवी बावरी व प्रधान सुनीता गोदारा और यूथ कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव एवं महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि हमने शिक्षा निदेशक वह शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिलकर उन्हें अवगत करवाया तो शिक्षा निदेशक ने सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है ,जो जल्द ही सरकार स्कूल को क्रमोन्नत करेगी। शिक्षा के मामले में गहलोत सरकार हमेशा अग्रणी रही है इसलिए इनकी जायज मांग जल्द ही पूरी होगी तो वही ग्रामीणों ने भी प्रधान सुनीता गोदारा को एक मांग पत्र दिया जिनमें स्कूल की चारदीवारी मुख्य गेट और स्कूल को जाने वाला कच्चा रास्ता है, जिन्हें इंटरलॉकिंग के जरिए पक्का करना इस पर प्रधान सुनीता गोदारा ने आश्वासन दिया की यह मांग आपकी जल्दी पूरी कर दी जाएगी ।जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रधान सुनीता गोदारा का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा, पूर्व भूमि विकास बैंक के चेयरमैन राकेश ठोलिया, मांगीलाल मेघवाल और पार्षद रिछपाल नायक, बंसीलाल नायक, शंकर नायक, रामस्वरूप मेघवाल, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वही शिक्षा विभाग की तरफ से पि, ई,औ नीरू छाबड़ा मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ