राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का पदमपुर में स्वागत

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का पदमपुर में स्वागत


श्रीगंगानगर, । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का शनिवार को शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू राउमावि पदमपुर में स्वागत किया गया।
 स्वागत समारोह कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी पदमपुर श्री सुभाष कुमार, विकास अधिकारी श्री शंकर धारीवाल, श्री कुलबीर सिंह एसीबीओए श्री हरजिंदर सिंह बास्केट बॉल कोच श्रीगंगानगर द्वारा मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री नीलम त्रिपाठी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जबकि बालिका विद्यालय पदमपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
 कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र-छात्राएं व विभिन्न विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। अंत में श्री सुभाष कुमार व श्री शंकर धारीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मशाल यात्रा को रायसिंहनगर के लिए रवाना किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ