हर घर झण्डा कार्यक्रम
विभिन्न अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां5 अगस्त को जिला स्तर पर विशाल तिरंगा रैली का आयोजन होगा
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर झण्डा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तर पर तिरंगा रैली में सहयोग, समस्त थानों एवं चौकियों में तिरंगा लगाने एवं सीएलजी के सदस्यों को प्रोत्साहित करना एवं पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके घरों पर झण्डा लगाने के लिये प्रोत्साहित करना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा 20 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण/विक्रय हेतु व्यवस्था करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 15 अगस्त को प्रभात फेरी के कार्यक्रम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 20 से 25 जुलाई तक विद्यालयों में क्विज का आयोजन, चित्राकला प्रतियोगिता तथा शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित करवाये जायेंगे।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारी विभाग स्तर के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रोफाईल फोटो में तिरंगा लगायेंगे तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्रा में संस्थाओं के सहयोग से तिरंगा रैली का आयोजन करेंगे। सीओ स्काउट एवं गाइड, एनसीसी, एनवाईके व जिला खेल अधिकारी 5 अगस्त को जिला स्तर पर विशाल तिरंगा रैली का आयोजन करेंगे। तिरंगा रैली गांधी चौक, गोल बाजार से सुखाड़िया सर्किल रामलीला मैदान तक आयोजित होगी।
आयुक्त नगर परिषद द्वारा 20 जुलाई तक हर घर झण्डा कार्यक्रम के लिये होर्डिग्स, पोस्टर, वॉल पेंटिंग का कार्य करवायेंगे। शहरी क्षेत्रा के कार्यालयों में स्वागत कक्ष में तिरंगे का स्टीकर, लोगो लगवाना, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, नगरपरिषद व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यवस्था करनी होगी। 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तिरंगे का सेल्फी र्प्वाइंट बनाना होगा तथा शहरी जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, जिला परियोजना प्रबधक, सीएमएचओ को भी हर घर झण्डा कार्यक्रम के उतरदायित्व दिये गये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे