Advertisement

Advertisement

प्रधान सुनीता गोदारा ने समेजा कोठी उपतहसील को जाने वाली आरसीसी रोड व गांव में खड़वजा सड़क का किया लोकार्पण

स्कूल का किया औचक निरीक्षण सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यवाहक प्रिंसिपल को दिए निर्देश

5 लाख की लागत से बनी है सीसी रोड़

समेजा कोठी। आज रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमति सुनीता गोदारा ने उप तहसील कार्यालय की ओर जाने वाली आरसीसी रोड व गांव में इंटो से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव में विकास कार्य बिना भेदभाव के किए जाएंगे। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा, महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक व सरपंच अनिता शर्मा, नवनीत शर्मा  आदि लोग मौजूद रहे। वही  प्रधान सुनीता गोदारा ने समेजा कोठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था को देखकर प्रधान ने कार्यवाहक प्रिंसिपल को स्कूल की सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।मौके पर कचरे के चारों तरफ ढेर लगे हुए थे जहां जिन कमरों में बच्चों की पढ़ाई हो रही थी वहां भी साफ सफाई नहीं हुई थी, जिसको लेकर प्रधान ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की और कहा तुरंत प्रभाव से इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। वही प्रधान ने कहा शिक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं है जहां भी इस तरीके का मामला सामने आया तो उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगी। लोकार्पण व निरीक्षण के समय मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement