हनुमानगढ़। केन्द्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का राजनैतिक दुरुपयोग (Congress said BJP is misusing ED, CBI) कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Worker strike) के खिलाफ झूठे मुकदमे बना कर तंग-परेशान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संगरिया के पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह (EX MLA Sangria Mahendra Singh) के नेतृत्व में जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर रोष-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह ने आरोप लगाया कि केन्द्र की वर्तमान सरकार केन्द्रीय एजेंसियों (Congress said BJP is misusing ED, CBI) को दबाव में लेकर मनमर्जी से दुरुपयोग कर रही है। चाहे ईडी हो या चाहे सीबीआई हो, सभी केन्द्रीय एजेंसियों को केन्द्र सरकार की ओर से अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार राजनीतिक रंजिशपूर्वक सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एवं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के उद्देश्य से झूठे मुकदमे बना रही है। अगर इसी प्रकार केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग (Congress said BJP is misusing ED, CBI) होता रहा तो भारतीय लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा और देश में अराजकता बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जगह-जगह हिन्दू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) झगड़े करवा कर अपने राजनीति वोटों के फायदों के लिए देश में अराजकता उत्पन्न कर रही है। प्रमुख संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। यहां तक कि न्यायाधीशों के फोन कॉल रिकार्ड किए जा रहे हैं। भाजपा की आईटी सैल (BJP IT Cell) की ओर से डमी और फर्जी वीडियो बना कर देश में साम्प्रदायिक दंगे करवाए जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग हुए ईडी सहित अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर कर्मजीत मान, दीदारसिंह, रूघवीर सिंह, सुखप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, स्वर्णसिंह, दलीप, नवदीप सिंह आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे