Advertisement

Advertisement

विधायक कोटे से 11 लाख की लागत से निर्मित हाल का विधायक गौड़ ने किया लोकार्पण



बजट में स्काउट के लिए रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क कर दी हैंः विधायक श्री गौड़

श्रीगंगानगर। हिन्दुस्तान स्काउटस एंड गाइडस राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय श्री गंगानगर के प्रांगण में विधायक क्षेत्रीय विकास योजना से 11 लाख की लागत से निर्मित हॉल का लोकार्पण विधायक श्री राजकुमार गौड़ के द्वारा एक कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया। श्री गौड़ ने कहा कि गत चार वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में अनेकानेक निर्माण एवं विकास कार्य करवाये गये है। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। गौड़ ने कहा कि पूर्व में भी विधायक निधि से यहां पर 5 लाख की लागत से कमरा निर्माण करवाया गया व जल के लिए हेड पम्प भी लगवाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री गौड़ ने इस विषय पर खुशी व्यक्त की कि स्काउटिंग से बालक-बालिकाओं के सर्वागीण विकास के साथ-साथ सहयोग की भावना, मेहनत की भावना का भी विकास होता है। विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार स्काउटिंग के लिए काफी सराहनीय निर्णय ले रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस बजट में स्काउट के लिए रोडवेज बसों में यात्रा भी निशुल्क कर दी है। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइडस राजस्थान राज्य के राज्य संगठन आयुक्त श्री रिपुदमन सिंह गिल, जिला अध्यक्ष श्री सतपाल स्वामी, जिला लोकपाल मनरेगा श्री अनिल धानुका, राज्य मुख्यालय से श्री कुलदीप गोयल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री साहब राम छिंपा, जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) सन्दीप मांझू, जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी आजीवन सदस्य श्री सतीश महेशवरी, जिला सचिव श्री निर्मल जैन उपस्थिति थे।
इस कार्यक्रम में संगठन को सहयोग करने वाले भामाशाहों श्रीमती उषा गोदारा, प्राचार्य जे. बी. टी. टी. कालेज सादुलशहर, श्री अमरदीप चौधरी, राजेन्द्र चिल्ड्रन एकेडमी श्री गंगानगर, श्री परमिन्द्ध सिंह कालड़ा, श्री राहुल जैन, जैन आई टी आई कालेज श्रीगंगानगर, श्री अंकित चिलाना का विशेष सम्मान दिया गया। मंच संचालन श्री विपिन मोदी व सतीश कुमार द्वारा किया गया, डी. ओ. (स्काउट) श्री सन्दीप मांझू के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement