Advertisement

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन



श्रीगंगानगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम में सरकार द्वारा 10 से 25 मार्च तक पेशेवर और साथ ही मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करके महिला अंतराष्ट्रीय दिवस-2023 का जश्न मनाने के लिए दिए निर्देशों की पालना में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा गंगासिंह राजकीय स्टेडियम श्रीगंगानगर में बुधवार को महिलाओं की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
 इसमें स्टेडियम की टीम व श्री गुरुनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम के मध्य मैच खेला गया, जिसमें स्टेडियम की टीम विजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पदक व स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने व खेलों के माध्यम से अपने आप को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा विद्यार्थियों को परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी।
 श्री सुरेंद्र कुमार विश्नोई ने खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही नौकरियों में आरक्षण व पुरस्कार राशि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री हरजिंदर सिंह, हैंडबॉल प्रशिक्षक सुदेश, सुचित्रा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रोहित गुप्ता, कुलदीप सिंह राठौड़, खो-खो प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक सुमन, जूडो प्रशिक्षक जगदीप सिंह, हॉकी प्रशिक्षक पवन व खेल प्रेमी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement