Advertisement

Advertisement

रायसिहनगर पंचायत समिति की 11वीं चिरंजीवी ग्राम पंचायत बगीचा

श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर।(सतवीर सिंह मेहरा) जिला कलक्टर  सौरभ स्वामी, जिला परिषद के सीईओ मोहम्मद जुनेद और रायसिंहनगर उपखंड अधिकारी सुश्री गुंजन सिंह (आईएएस) के निर्देशन में बगीचा ग्राम पंचायत को चिरंजीवी पंचायत घोषित किया गया। कार्य सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा।

  गुंजन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम वार वंचित परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए चिरंजीवी चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत बगीचा के समस्त ग्रामों में 9 मार्च  से लगातार किया गया।
 उन्होंने बताया कि पंचायत में कुल जनसंख्या 4399 है, जिसमें कुल परिवार 650 हैं। सभी ग्रामों में चौपाल का आयोजन करवाकर एवं घर-घर जाकर वंचित 285 परिवारों को योजना से जोड़ने की मुहिम चलाई। इसके परिणामस्वरूप आज ग्राम पंचायत बगीचा से मृतक 23, पलायन 64, सरकारी सेवा में 23, एनएफएसए 34 को छोड़कर 141 परिवारो को चिरंजीवी से जोड़ा गया। इसके साथ ही बगीचा को रायसिंहनगर तहसील की 11वी ग्राम पंचायत चिरंजीवी घोषित किया गया।
 उन्होंने बताया कि वार्डपंच प्रतिनिधि  कालुराम बरोड़, आशा किरणपाल, सरपंच  विद्या बाई, नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार मनजीत सिंह, गिरदावर सत्यनारायण, हलका पटवारी धिरेन्द्रप्रताप सिंह, विशना पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक इन्द्रादेवी, एएनएम अनसुईया, कनिष्ठ सहायक प्रवीण, ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम सुथार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामबाई, माया देवी, रणजीत कौर, साथीन द्रौपती, आशा कमलादेवी, निर्मला देवी, साहायिका राजू, सरदुल सिंह, वार्ड पंच केसर सिंह, सतपाल, ई मित्र विनोद सुथार, हरनाम सिंह के प्रयासों से शेष 141 परिवारों को जोड़ा गया। इसके तहत घर-घर जाकर सभी वंचितों से मुलाकात कर उनको योजना के लाभों से अवगत कराया और चिरंजीवी योजना से जोड़ा गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement