नौ मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

 नौ मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर  सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 9 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं।
 सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक श्री अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, वीपीओ शिवपुरी तहसील श्रीविजयनगर का 27 मार्च से 10 मई 2023 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं। इसी प्रकार अमर मेडिकल स्टोर 11 बीबी रत्तेवाला का 27 मार्च से 5 मई तक, राजा मेडिकोज 18 जीजी गोविन्दपुरा श्रीगंगानगर का 27 मार्च से 25 अप्रेल तक, भगत मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 27 मार्च से 25 अप्रेल तक, श्री गणेश मेडिसिन सेंटर गंगानगर का 27 मार्च से 10 अप्रेल तक, गुरूनानक मेडिकल हॉल गंगानगर का 27 मार्च से 5 अप्रेल तक, जय हनुमान मेडिकोज गंगानगर का 27 मार्च से 31 मार्च तक, संदीप मेडिकोज 11 एलएनपी ख्यालीवाला का 27 मार्च से 31 मार्च तक तथा विजय मेडिकल स्टोर गांव बाजूवाला तहसील रायसिंहनगर का 27 मार्च से 29 मार्च 2023 तक के लिए अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ