Advertisement

Advertisement

12 जीबी ग्राम पंचायत बनी श्रीविजयनगर की चौथी चिरंजीवी ग्राम पंचायत


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद और सूरतगढ एडीएम अरविन्द जाखड, श्रीबिजयनगर उपखंड अधिकारी  भारती फूलफकर के नेतृत्व में श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 12 जीबी चिरंजीवी ग्राम पंचायत चौथी चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। इस कार्य में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा।

 जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 15 जीबी में सोमवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया।  जाखड और  फूलफकर ने बताया कि ग्राम पंचायत 12 जीबी को चिरंजीवी करवाने में सरपंच श्रीमती रीटा, वीडीओ  गुरजीत सिंह, रामेश्वर लाल, राजीव गांधी युवा मित्र सहित अन्य कार्मिकों के लगातार प्रयासों से घर-घर जाकर वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडा गया।
 उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की कुल जन संख्या 3429 और परिवारों की संख्या 623 है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 348 परिवारों में से 5 मृतक, 52 पलायन, 5 सरकारी कार्मिक, 275 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित हैं। शिविर के दौरान लघु एवं सीमान्त किसानों के जनाधार अपडेट ग्राम पंचायत को चिरंजीवी घोषित करवाया।
 उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन एवं वंचित परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर  फूलफकर, बीडीओ  हेम सिंह, तहसीलदार विवेक चौधरी द्वारा सरपंच एवं कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement